कल्याण मंच से जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया परिसंपत्तियों का वितरण

0
IMG-20231128-WA0096

कल्याण मंच से जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया परिसंपत्तियों का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे दिनांक 24 नवंबर से चल रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तोपचांची प्रखंड के ब्राह्मण्डीहा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत में आहुत कार्यक्रम से जुड़कर सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लें। जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने शिविर में मौजूद कई योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। परिसंपत्ति वितरण में स्वयं सहायता समूह को 24 लाख रुपए ऋण, स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल समेत धोती, साड़ी, कंबल, पौधा आदि शामिल हैं। कैंप में लगे विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। साथ ही सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया की अंतिम व्यक्ति के आवेदक को प्राप्त करने के बाद ही कैंप का समापन करें। कैंप में मौजूद मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया कि जितने भी लोग इस कैंप में पहुंच रहें हैं उन सभी का एक न्यूनतम मेडिकल जांच की सुविधा अवश्य उपलब्ध कराएं साथ ही आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी वितरण करें। कैंप के दौरान कई लोगों को शिविर स्थल पर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, राशन कार्ड का लाभ, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र का लाभ, आयुष्मान कार्ड निर्माण का लाभ समेत विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया गया। साथ ही कैंप में अबुआ आवास योजना को लेकर लगभग पांच सौ आवेदन प्राप्त हुए। वही गुरुजी क्रेडिट कार्ड को लेकर भी कई आवेदन प्राप्त हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *