जिला पुलिस ने सेमिनार कर छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी

0

डीजे न्यूज,  गिरिडीह:  गिरिडीह में आय दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम व लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने के लिए गुरूवार को नगर भवन में गिरिडीह पुलिस की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सौरभ कुमार गौतम, गिरिडीह एसपी अमित रेणु, डीएसपी संजय राणा, डीटीओ रोहित सिन्हा, साउथ एशिया रिस्पॉन्स टीम के अधिकारी रवि कुमार और जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा शामिल हुए। वहीं इस सेमिनार में काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। मौके पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य ये सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को लेकर इस दौरान कई नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी और नुक्कड़ नाटक के जरिए हादसे में जख्मी हुए लोगों को प्राथमिक उपचार पर खास जानकारी देने के साथ उनकी मदद कैसे की जाये इसकी भी जानकारी उपस्थित लोगों को दी। कहा गया की अब नियम बदले गए है तो सङक दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत इलाज में भेजने की व्यवस्था कोई भी कर सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सौरभ कुमार गौतम ने सङक हादसे को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही कहा कि किसी भी हादसे में जान गवाने वालों के लिए अलग-अलग सेक्शन में मुआवजा देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि अगर आप वाहन से घर से निकल रहें हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आपकों हर कागजात साथ लेकर चलें, अगर आपके पास एंड्रायड मोबाइल फोन है तो आप फोन में भी सारे कागजात रख सकते हैं, अगर कहीं आपसे कागजातों की मांग की जाती है तो आप फोन पर भी कागजात दिखा सकते हैं। साथ ही उन्होंने घायलों की मदद करने की भी बात कही। कहा कि अगर आप किसी भी घायला की मदद करतें हैं तो पुलिस-प्रशासन आपको परेशान नहीं करेगी। बहुत सारे लोग इसी डर से घायलों की मदद के लिए आगे नहीं बढते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, इसे लेकर विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने कहा कि सङक दुर्घटनाएं में अधिकतर लोगों की जान जा रहें हैं, यह गंभीर विषय है। कहा कि इसके रोकथाम के लिए सभी वर्ग के लोगों को आगे आकर यातायात नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करना पङेगा। कहा कि जिले के बगोदर, डुमरी, सरिया, बेंगाबाद आदि इलाकों में अधिकांश सङक दुर्घटनाएं होती है, ऐसे में इन इलाकों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर पुलिस-प्रशासन अपने स्तर से जागरूकता अभियान चला रही है। कहा कि कम उम्र के युवा तो बगैर हेलमेट के ही जिस तरह से बाइक चलाते है वह बेहद खतरनाक है। कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाने से भी अधिकांश सङक दुर्घटनाएं होती है। ऐसे में इसके रोकथाम के लिए सभी को आगे आना पङेगा। शिविर को डीटीओ रोहित सिन्हा, डीएसपी संजय राणा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, प्रो. विनीता कुमारी ने भी संबोधित किया और अपने-अपने विचार रखे। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नूकांत समेत कई लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *