कृषि गणना के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण

0
IMG-20221205-WA0005

 

डीजे न्यूज, धनबाद : 11वीं कृषि गणना वर्ष के लिए सोमवार को अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता के निर्देश पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय के सभागार में किया गया।

 

इसमें जिला स्तरीय कृषि गणना के मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी अंचल अधिकारी (झरिया अंचल को छोड़कर), अंचल निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रथम चरण के डाटा संग्रहण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

 

प्रशिक्षण के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप इत्यादि का उपयोग कर डिजिटल भू अभिलेख के आधार पर डाटा संग्रहण करना, प्रखंड स्तर पर सुपरवाइजर तथा ईन्यूमरेटर को सहयोग करना सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम डीआईओ सुनीता तुलस्यान, बिजनेस एनालिस्ट आनंद कुमार पटेल, डीपीएमयू के मास्टर ट्रेनर उमेश प्रमाणिक, जिला सांख्यिकी कार्यालय के कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *