शिविरों के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

शिविरों के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

डीजे न्यूज, धनबाद : 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रखंडों में जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद में भी नोडल पदाधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश डीसी वरुण रंजन ने दी है। धनबाद प्रखंड में निदेशक एनईपी इंदु रानी नोडल पदाधिकारी व जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान सहायक नोडल पदाधिकारी, पूर्वी टुंडी में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रोजगार, टुंडी में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, कलियासोल में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर, निरसा में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था कमलाकांत गुप्ता एवं सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप रहेगी। तोपचांची में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, सहायक निबंधक पदाधिकारी तथा जिला उद्यान पदाधिकारी, बाघमारा प्रखंड में निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद तथा सहायक के रूप में परियोजना पदाधिकारी मनरेगा एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी, बलियापुर में भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, एग्यारकुंड में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, गोविंदपुर‌ में अपर समाहर्ता विनोद कुमार तथा निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज़ अहमद एवं डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी मौजूद रहेंगे। धनबाद नगर निगम के 55 वार्ड में आयोजित शिविरों में सहायक नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त तथा चिरकुंडा नगर परिषद में नगर प्रबंधक व नगर मिशन प्रबंधक मौजूद रहेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *