गिरिडीह में खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

गिरिडीह में खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय  प्रतियोगिता का समापन

विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार

डीजे न्यूज, गिरिडीह: वार्षिक खेल कार्यक्रम खेलो झारखंड 2023 -24 के तहत गिरिडीह स्टेडियम तथा कर्नल स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता के समापन बेला में विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास प्राप्त करना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता है। विद्यार्थियों के बीच छिपी प्रतिभा को खोज कर उसे निखारना ही मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता में अंडर14 , 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने विभिन्न स्पर्धा में भाग लिया।

कबड्डी का परिणाम: बालक वर्ग : U 17 के विजेता +2 जिला स्कूल, गिरिडीह एवं उप विजेता उत्क्रमित हाई स्कूल मोटीलेदा, बेंगाबाद रहा। बालिका वर्ग : U 14 के विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगलुहर, डुमरी एवं उप विजेता उत्क्रमित हाई स्कूल भोजदाहा उर्दू रहा। U 19 के विजेता +2 एसएसकेबी हाई स्कूल डुमरी एवं उपविजेता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पीरटांड की टीम रही।

खो – खो: बालक वर्ग : U 14 के विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलुहर डुमरी एवं उप विजेता +2 हाई स्कूल पसम बिरनी रहा। U 17 के विजेता +2 हाई स्कूल ताराटांड़ एवं उपविजेता कार्मल हाई स्कूल हिंदी गिरिडीह रहा। U 19 के विजेता उत्क्रमित +2 हाई स्कूल पसम बिरनी रहा। बालिका वर्ग : U 19 के विजेता उत्क्रमित +2 हाई स्कूल पसम बिरनी एवं उप विजेता टीआरपी +2 हाई स्कूल लेदा रहा।

वॉली बाल: बालिका वर्ग : U 17 के विजेता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डुमरी एवं उपविजेता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गावां रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *