जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतगणना हॉल का निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतगणना हॉल का निरीक्षण
डीजृ न्यूज, धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कृषि बजार काउंटिंग सेंटर में सभी विधानसभा के मतगणना हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा के साथ-साथ सभी छह विधानसभा के पोस्टल बैलट मतगणना हॉल का निरीक्षण किया।
इससे पहले सुबह 6:00 बजे छह विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, प्रत्याशियों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए।
इसके बाद विधानसभा वार बनाए गए मतगणना हॉल में कर्मी ईवीएम लेकर पहुंचे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना कर्मियों को मतदान की गोपनीयता बरतने का निर्देश दिया। इसके बाद काउंटिंग शुरू की गई। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।