जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण

0
IMG-20241122-WA0051

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण

ऑब्जर्वर रूम, डीईओ रूम, मीडिया सेंटर में हाई स्पीड इंटरनेट लगाने का निर्देश

मीडिया कर्मी समाहरणालय परिसर में करेंगे वाहनों की पार्किंग

डीजे न्यूज, धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को कृषि बाजार स्थित काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी तथा  बाघमारा विधानसभा के काउंटिंग हॉल, विधानसभा वार बनाए गए पोस्टल बैलट व इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट काउंटिंग हॉल का जायजा लिया।

इस क्रम में काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों के बैठने, आरओ टेबल, कंप्यूटर सिस्टम सेटअप, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, लाइट, पंखे, स्ट्रांग रूम से हॉल तक पहुंचने वाले मार्ग में बैरिकेडिंग इत्यादि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उपायुक्त ने प्रत्याशियों के बैठने, मीडिया सेंटर, हेल्प डेस्क, मेडिकल डेस्क, दीदी किचन समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी छह विधानसभा के जनरल ऑब्जर्वर के रूम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी का रूम व मीडिया सेंटर में टेलीविजन के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाने का भी निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने सिविल सर्जन को काउंटिंग सेंटर में सभी आवश्यक दवाइयों के साथ 3 मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति तथा काउंटिंग सेंटर में 2 एवं काउंटिंग सेंटर के बाहर 2 एंबुलेंस की तैनाती करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के दिन मीडिया कर्मी अपने वाहनों की पार्किंग समाहरणालय परिसर में करेंगे। समाहरणालय से कृषि बाजार जाने के लिए रिंग बस या रिंग कार की व्यवस्था रहेगी। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिंदरी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निरसा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, धनबाद विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार, झरिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  पीयूष सिन्हा, टुंडी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, बाघमारा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, नगर आयुक्त  रवि राज शर्मा, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय 2  धीरेंद्र कुमार बंका, डीएसपी ट्रैफिक  अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *