जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी आरओ के साथ समीक्षात्मक बैठक

0

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप सिंह ने सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) तथा कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी आरओ हैंडबुक का बारीकी से अध्ययन करें। चुनाव आयोग के एक-एक निर्देश का अनुपालन करें। नामांकन से लेकर मतगणना तक अपने दायित्व की कार्ययोजना बनाए। नामांकन से लेकर मतगणना तक हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराए।

बैठक में नामांकन, स्क्रुटनी, सिंबल एलॉटमेंट, डिस्पैच, क्लस्टर लोकेशन, रूट चार्ट, नजरी नक्शा सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई।

बैठक में एसएसपी श्री संजीव कुमार ने सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व फूलप्रूफ प्लानिंग करें। प्रत्येक बूथ का आकलन करके उसकी स्थिति तय करे। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई शुरू करें।

बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय पांडेय, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी, डीएसओ श्री भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *