विधानसभा चुनाव को जिला कन्ट्रोल रूम शुरू
विधानसभा चुनाव को जिला कन्ट्रोल रूम शुरू
डीजे न्यूज, धनबाद : विधानसभा चुनाव के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा सिन्दरी, निरसा, धनबाद. झरिया, टुण्डी एवं बाघमारा के आम नागरिकों, मतदाताओं के शिकायत, सुझाव हेतु जिला कन्ट्रोल रूम अधिष्ठापित्त किया गया है। चुनाव से संबंधित एवं अन्य किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधित जानकारी या शिकायत / सुझाव हेतु जिला कन्ट्रोल रूम में अधिष्ठापित्त दूरभाष नं0 9065729326 एवं Toll Free नंबर 1950 या 0328-1950 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
धनबाद जिला कन्ट्रोल रूम में अधिष्ठापित दूरभाष नं० 9065729326 पर 24X7 एवं Toll Free No. 1950 या 0326-1950 पर पूर्वा० 10:00 बजे से अप० 08:00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने आम नागरिक, गतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर कोई जानकारी, शिकायत, सुझाव के लिए उक्त नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
==कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
==टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950