झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का जिला सम्मेलन 21 को

0

झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का जिला सम्मेलन 21 को

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक एल सी रोड हीरापुर में गुरुवार को हुई। 21 जनवरी को गांधी सेवा सदन में‌ जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की। समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि बांग्ला भाषा के साथ किसी भी तरह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य की वर्तमान एवं पूर्व सरकार ने बांग्ला भाषियों को ठगने का काम किया है। पहले सभी विद्यालय में बांग्ला पढ़ाई होता था, लेकिन आज गिने चुने स्कूलों में ही बांग्ला पढ़ाया जाता है। पूरे झारखंड में बृहद संख्या में बांग्ला भाषा के लोग रहते हैं, फिर भी बांग्ला भाषा अपेक्षित है। अब वक्त आ गया सभी बांग्ला भाषा के लोगों को एकजुट होने का। राणा चट्टराज, सुरजीत चंद्रा, शिबू चक्रवर्ती, कल्याण घोषाल, बादल सरकार, टनी बनर्जी, सपन चटर्जी, पप्पू सूत्रधार आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *