कांग्रेस के आंदोलनकारियों को जिला कृषि पदाधिकारी भी मनाने में रहे नाकाम

0
IMG-20240120-WA0035

कांग्रेस के आंदोलनकारियों को जिला कृषि पदाधिकारी भी मनाने में रहे नाकाम

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जमुआ प्रखंड में प्रभारी बीटीएम के चना और मक्का हेराफेरी करने के मामले को लेकर पिछले 15 जनवरी से कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम और बीस सूत्री के वरिष्ठ सदस्य सचिदानंद सिंह के नेतृत्व में बीटीएम पर कार्रवाई करने को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी रहा।

शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल गोस्वामी धरना स्थल पर पहुंचे। दोनों ने धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं से धरना समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन धरनार्थी दोषी बीटीएम पर दंडनात्मक कारवाई करते हुए थाने में मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। कृषि पदाधिकारी के काफी प्रयास करने के बावजूद धरनार्थी धरना समाप्त नहीं किए और पूर्व की तरह आज छठे दिन भी धरना जारी रहा।

इधर, इंडिया गठबंधन के विभिन्न पार्टियों के नेता एवं कार्यकर्ता धरना का समर्थन किया। धरना में भाकपा माले नेता अशोक पासवान, जिप सदस्य प्रतिनिधि मनोवर हशन बंटी, असगर अली, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चिना खान, बीस सूत्री सदस्य जाहिद आलम, राजद के अर्जुन यादव, आम आदमी पार्टी के रोजन अंसारी, तैयब अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।

मौके पर धरना का नेतृत्व कर रहे महशर इमाम और सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि दिन के उजाले में प्रभारी बीटीएम रविवार बंदी के दिन एक प्राइवेट कार से चना और मक्का का हेराफेरी करते पकड़ा गया। इसके बाद वह व्यक्ति अपनी कार से चना की बोरी को उतार कर भाग खड़ा हुआ, जिसकी जानकारी प्रखंड से जिले तक के कनीय और वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बावजूद महीनों बीतने के बाद भी दोषी पर कार्रवाई नहीं होना आश्चर्य की बात है। प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम ने कहा कि जब तक दोषी बीटीएम पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक हमलोगों का धरना जारी रहेगा।

धरना स्थल पर उपरोक्त के अलावे तहिर अंसारी, बालेश्वर माली, जावेद अंसारी, अर्जुन यादव, मुस्तकीम अंसारी, गजेंद्र यादव, सुनील दास, अशोक तुरी, कमलेश मिश्रा, लक्ष्मी साहू, राजकुमार राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *