वोट डालने के लिए आमंत्रण कार्ड भेजेगा जिला प्रशासन
वोट डालने के लिए आमंत्रण कार्ड भेजेगा जिला प्रशासन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा तथा गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए स्वीप एक्टिविटी के तहत व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा “हर घर दस्तक अभियान” चलाया जायेगा। इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकेगा। इस अभियान के तहत आमंत्रण पत्र के साथ जिला प्रशासन/स्वीप कोषांग की टीम मतदाताओं के घर दस्तक देगी और उन्हें मतदान के महत्त्व, वोटर हेल्पलाइन ऐप, 1950, सी-विजिल ऐप समेत निर्वाचन प्रणाली के विषय में जागरूक करने का कार्य करेगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन और स्वीप कोषांग की टीम द्वारा वैसे मतदान केंद्र जहां पूर्व के निर्वाचनों में वोट परसेंटेज कम था, उसे कवर करेगी और स्पेशल ड्राइव चलाकर वहां के मतदाताओं को जागरूक करेगी।
यह है आमंत्रण पत्र
भेज रहे है स्नेह निमंत्रण, मतदाता आपको बुलाने को चुनाव का है यह महापर्व, आप भूल न जाना आने को
प्रिय मतदाता,
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा चुनाव एवं गाण्डेय विधानसभा उप चुनाव (लोकतंत्र का महापर्व) के मंगल महोत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप निम्न दिवस व समय पर परिवार के सभी मतदाताओं के साथ सादर आमंत्रित हैं।
विदित हो कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 05 कोडरमा लोकसभा का मतदान 20 मई तथा 06 गिरिडीह लोकसभा आम चुनाव का मतदान 25 मई को होना है। इसके साथ ही 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव की मतदान तिथि 20 मई है। इसी के निमित्त सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है। ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सकें।
नोट:- इस बार दिन भर मतदान और समय सुबह 07 बजे से 05 तक है