शत प्रतिशत मतदान करने वाली रेजिडेंशियल सोसायटी को जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
शत प्रतिशत मतदान करने वाली रेजिडेंशियल सोसायटी को जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
डीजे न्यूज, धनबाद: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। डीसी ने 25 मई को मतदान के दिन मजबूत लोकतंत्र के गठन में अपनी जन भागीदारी और हिस्सेदारी सुनिश्चित कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सही मायने में जिंदा रखना और मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है। साथ ही कहा कि शत प्रतिशत मतदान करने वाली सोसायटी को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी सोसायटी वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करें। इसके बाद सोसाइटी के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल है। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर प्रपत्र 6 भरकर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन करे। सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दे। विभिन्न तरह की स्वीप एक्टिविटी का आयोजन करे। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में है परंतु एपिक कार्ड नहीं है तो आयोग द्वारा दर्शाए गए अन्य 12 प्रकार के आई कार्ड से भी वे मतदान कर सकते हैं। उपायुक्त ने सभी से 25 म ई को अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के गठन में आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने कहा कि मतदान दिवस छुट्टी का दिन नहीं है। घर से बूथ की थोड़ी दूरी, बूथ पर थोड़ी सी कतार देखकर मतदान नहीं करने की मानसिकता को बदलना है। हर जिम्मेदार एवं पढ़े-लिखे नागरिक के लिए मतदान करना उनका कर्तव्य है। इस अवसर पर धनबाद के चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की। वहीं पीडब्ल्यूडी आइकॉन प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि जब हम जैसे दिव्यांग वोट करने जा सकते हैं तो आप लोगों को भी वोट करने के लिए अवश्य जाना चाहिए। बैठक के दौरान मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण ने वोटर अवेयरनेस फोरम एवं वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से अजय नारायण लाल, महेंद्र चौहान, रीता चावड़ा, भरत दोशी, नितिन पटेल, चेतन दोशी के अलावा विभिन्न सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।