धनबाद को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित : उपायुक्त

0
IMG-20230815-WA0047

धनबाद को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित : उपायुक्त

पीएम मुद्रा योजना में 51753 लाभुकों को दिया 318.63 करोड़ का ऋण

85648 ग्रीन राशन कार्ड के निर्माण से 2 लाख 34 हजार 840 सदस्य अच्छादित

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उपायुक्त वरुण रंजन ने किया झंडोत्तोलन

डीजे न्यूज, धनबाद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन से पूर्व उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कोलफील्ड स्कूल, सरायढेला के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।

वहीं लोगों को संबोधित करने से पूर्व उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन अति विशिष्ट है क्योंकि विभिन्न प्रखंडों के सभी पंचायत में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर नागरिकों में एकता, देशभक्ति की भावना बढ़ाने एवं देश के स्वतंत्रता संग्राम को याद करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।

 

धनबाद को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित

 

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के सहयोग से धनबाद जिला को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। विकास की यात्रा में अपेक्षाकृत पीछे रह गए लोगों को केंद्र में रखकर योजनाओं की प्लानिंग एवं कार्यान्वन किया जा रहा है।

 

बेलगड़िया में 6352 आवास का निर्माण पूरा, 2687 परिवार बेलगड़िया में पुनर्वासित

 

उपायुक्त ने कहा कि बेलगड़िया में 6352 आवास का निर्माण पूरा हो चुका है और 2687 परिवार बेलगड़िया में पुनर्वासित हो चुके हैं। जबकि अग्नि प्रभावित एवं भू धंसान प्रभावित 5035 परिवारों का आवंटन आदेश निर्गत किया जा चुका है। वहीं बीसीसीएल से 950 एकड़ भूमि के लिए एनओसी मिल गया है तथा 11920 आवास का निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

 

उपायुक्त ने कहा कि झरिया विहार बेलगड़िया में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाओं प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां इंटीग्रेटेड टाउनशिप का काम अग्रसर है। इसमें विद्यालय, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र, महाविद्यालय, अप्रोच रोड, मार्केट कंपलेक्स, पाइपलाइन, विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पंप हाउस, बोरवेल का विकास कार्य विभिन्न स्तरों पर प्रगति पर है।

 

डीएमएफटी की राशि से चलाई जा रही है विकास योजनाएं

 

उपायुक्त में कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से प्राप्त राशि से पूरे जिले में आवश्यकता के अनुसार विकास योजनाएं चलाई जा रही है। निरसा प्रखंड के सोनबाद ग्राम पंचायत अंतर्गत पुसई नदी पर लगभग 3.36 करोड रुपए की राशि से पुल का निर्माण तथा निरसा एवं गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क एवं पुल की चार योजनाओं के निर्माण के लिए 1.69 करोड़ की स्वीकृति डीएमएफटी के तहत प्रदान की गई है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

 

जिला अनाबद्ध निधि अंतर्गत सबलपुर सहयोगी नगर में सरकारी वृद्धा आश्रम का विकास एक करोड रुपए की लागत से किया जा रहा है। सीएसआर के तहत धनबाद के विभिन्न प्रखंडों के 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 134 मरीजों को 3.98 करोड रुपए का भुगतान

 

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति की योजना पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत इलाज के लिए 134 मरीजों को लगभग 3.98 करोड रुपए का भुगतान किया है।

 

85648 ग्रीन राशन कार्ड के निर्माण से 2 लाख 34 हजार 840 सदस्य अच्छादित

 

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 85648 ग्रीन राशन कार्ड का निर्माण करते हुए 2 लाख 34 हजार 840 सदस्यों को अच्छादित किया है। जिले में अब तक कुल 18 लाख 70 हजार 360 सदस्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अच्छादित करते हुए 4 लाख 12 हजार 207 पीएच कार्ड तथा 32718 अंत्योदय कार्ड का निर्माण किया है। कार्ड धारियों के बीच हर महीने चावल, गेहूं, किरासन तेल तथा समय-समय पर नमक एवं चीनी का वितरण किया जा रहा है।

 

50 पीटीजी परिवारों के 217 सदस्य पीटीजी डाकिया योजना से लाभान्वित

 

पीटीजी डाकिया योजना के तहत तोपचांची प्रखंड के 50 पीटीजी परिवारों के 217 सदस्यों को तोपचांची के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा घर-घर खाद्यान्न पहुंचाया जाता है।

 

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के तिमाही में 3,70,644 साड़ी तथा 2,34,580 धोती एवं 1,35,390 लूंगी का वितरण किया गया है। आगे भी इसका वितरण जारी है।

 

वहीं धान अधिप्राप्ति योजना के तहत 10844 किसान पंजीकृत है। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में 262 किसने ने 6014.57 क्विंटल धान की बिक्री की है। किसानों को प्रथम किस्त का समर्थन मूल्य का भुगतान कर दिया है।

 

पीएम मुद्रा योजना में 51753 लाभुकों को दिया 318.63 करोड़ का ऋण

 

उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 51753 लाभुकों को 318.61 करोड रुपए का ऋण दिया गया है। महिला स्वयं सहायता समूह योजना के तहत 1697 महिला समूह को बैंक से जोड़ते हुए उन्हें 25.84 करोड़ रुपए वितरित किए हैं। पीएम स्वनिधि के तहत 6253 स्ट्रीट वेंडर्स को 62.50 करोड़ की राशि वितरित की गई है। वहीं शिक्षा ऋण के तहत इस वर्ष 1100 से अधिक विद्यार्थियों को लगभग 115.45 करोड़ का ऋण तथा आवास ऋण के तहत 926 लाभुकों को लगभग 513.24 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

 

युवाओं को कौशल विकास प्रदान करने के लिए पीएमईजीपी के तहत इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 28 व्यक्तियों को 4.25 करोड़ का ऋण देकर लाभान्वित किया गया है। जबकि विभिन्न पेंशन योजना के तहत 1,93,486 लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

 

उपायुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में 222 लाभुकों को 26.46 लाख रुपये चिकित्सा सहायता के लिए प्रदान किया है। वहीं 241 लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में 5149 लाभुक लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 97 लाभुकों के बीच 29 लाख से अधिक की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

 

अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने नगर निगम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि, गव्य विकास, पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन, राजस्व एवं भूअर्जन, समाज कल्याण, कल्याण, शिक्षा सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

मुख्य समारोह में उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, एडीएम (सप्लाई) योगेन्द्र प्रसाद, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कुमार बंधु कच्छप, डीएसपी मुख्यालय 1 अमर कुमार पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अरविन्द कुमार बिन्हा, ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *