पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

0
IMG-20240128-WA0060

पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

डीजे न्यूज, धनबाद: चार फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित दौरे की तैयारी के लिए डीसी वरुण रंजन ने स्थल निरीक्षण किया। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 4 फरवरी को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम धनबाद जिले में प्रस्तावित है।

उक्त दौरे में हर्ल कारखाने का उदघाटन प्रस्तावित है। इसके बाद पीएम बरवाअड्डा हवाईअड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त एवं एसएसपी ने हर्ल कारखाना एवं बरवाअड्डा हवाईअड्डा में तैयारियों का जायजा लिया।

डीसी ने हर्ल प्रबंधक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हर्ल द्वारा हैलीपेड का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। हर्ल प्रबंधक ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। कार्यक्रम को सुगम तरीके से संपन्न करने एवं हर्ल प्रबंधक के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बरवाअड्डा हवाईअड्डा में जायजा लेने के दौरान उपायुक्त ने हैलीपेड, स्टेज ,पंडाल, आम जनता हेतु पहुंच पथ समेत अन्य बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिए। साथ ही हवाईअड्डे का बेस इन्चार्ज मिक्की सिन्हा को कार्यक्रम आयोजन के लिए आवश्यक सभी प्रकार के सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश दिया गया।

बरवाअड्डा हवाईअड्डा में कार्यक्रम को सुगम तरीके से सम्पन्न कराने एवं पार्टी के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु एलआरडीसी सतीश चंद्रा को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बरवाअड्डा हवाईअड्डा कार्यक्रम स्थल पर टेंट का कार्य प्रारंभ हो चुका है। आयोजक द्वारा बताया गया कि आज सुबह से हैंगर लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। अगले दो दिनों में स्ट्रक्चर खड़ा कर लिया जाएगा। ससमय सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। पूरे कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं पार्किंग स्थल को चिन्हित करते हुए समुचित ट्रैफिक प्लान तैयार करने का निर्देश एसपी (ग्रामीण) कपिल चौधरी को दिया गया।

ट्रैफिक से जुड़े सभी कार्य हेतु एसपी (ग्रामीण) को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। डीसी के अलावा उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *