आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण, सिंदरपुर में स्वेटर बांटे गए
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) :पीरटांड़ प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में इन दिनों सरकार द्वारा प्रदत्त गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सिंदरपुर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को स्वेटर बांटे गए। कार्यक्रम में खुखरा पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर सेविका, सहायिका, और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
सरकार द्वारा गर्म कपड़ों के वितरण से बच्चों को ठंड से बचाव में मदद मिलेगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों को ठंड के मौसम में राहत मिलेगी।