नगर परिषद, नगर निगम व पंचायत के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
नगर परिषद, नगर निगम व पंचायत के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
डीजे न्यूज, धनबाद : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को धनबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 09, धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 सहित 8 प्रखंडों के 10 पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। अलग-अलग शिविर में प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने सभी स्टॉल का भ्रमण कर प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी, लूंगी, कंबल, मनरेगा योजना स्वीकृति पत्र ,पेंशन स्वीकृति पत्र आदि का वितरण किया। शिविर में मौजूद योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। परिसंपत्ति वितरण में योग्य लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र, स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने हेतु डमी चेक समेत अन्य लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, कंबल, समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। अधिकारियों ने अंतिम व्यक्ति के आवेदन को प्राप्त करने के बाद ही कैंप का समापन करने का निर्देश कर्मियों को दिया। मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया कि जितने भी लोग इस कैंप में पहुंच रहें हैं उन सभी का मेडिकल जांच की सुविधा अवश्य उपलब्ध कराएं साथ ही आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी वितरण किए जाएं। अबुआ आवास योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत जो लाभुक आवास योजना से वंचित रह गए हैं वैसे लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। वहीं युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लाया गया है, जिसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक तौर पर सहयोग किया जाएगा जिससे अच्छी शिक्षा में पैसा कभी भी बाधा न बन सके। शिविरों में बिरसा सिंचाई कूप योजना, सावित्री बाई फुले योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।