261 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

0
IMG-20231127-WA0048

261 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

डीजे न्यूज,  धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बाघमारा के कुमारजोरी पंचायत एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 में आपकी योजना आपकी सरकार  आपके द्वार के दौरान कुमारजोरी से 353 एवं चिरकुंडा वार्ड संख्या 2 से 30 आवेदन प्राप्त हुए।

इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि शिविरों में लोगों ने पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किए। आज के शिविर में 383 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 366 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर ली गई है। आवेदनों की जांच कर स्वीकृत प्रदान कर निष्पादित किया जाएगा। शिविरों में अबुआ आवास योजना के 228, मुख्यमंत्री पशुधन के 31, जाति प्रमाण पत्र के 26, आयुष्मान कार्ड के 23, सर्वजन पेंशन योजना के 11, किसान क्रेडिट कार्ड के 10 सहित सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित 383 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर के दौरान कल्याण मंच से 56 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, एसएचजी महिला समूह की 153 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 50 कंबल, 2 छात्रों को साइकिल के लिए चेक सहित 261 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। 5 लोगों का राजस्व अभिलेख में, 62 का आधार एवं राशन कार्ड में तथा 8 लोगों के बिजली बिल में सुधार किया गया। कुमारजोरी के शिविर में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह मौजूद थे। उन्होंने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही आवेदनों की जांच कर त्रुटि रहित इंट्री करने का कर्मियों को निर्देश दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *