दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गो को श्रवणयंत्र वितरित

0
IMG_11032022_164652_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज डेस्क : शुक्रवार को गिरिडीह स्थित जैन धर्मशाला, बड़ा चौक में दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गो को श्रवणयंत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम में जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष वयोवृद्ध बंसीधर जैन शाह ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि तरुण मित्र परिषद गत 47 वर्षों से समाज के पिछड़े व उपेक्षित वर्ग की‌ सहायता कर रही है, प्रशंसनीय है । उन्होंने कहा कि परिषद ने यहां विराट दिव्यांग कैम्प लगाकर सैकड़ों दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प के प्रमुख सहयोगी प्रमोद जैन काग़जी परिवार, दिल्ली के अंकित जैन ने की । परिषद के संस्थापक व महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद कुमार जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग से ‌आयोजित इस 40वें विराट दिव्यांग कैम्प में सैकड़ों दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ व पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आर्थोशूज (जूते), बैसाखियां, व्हील चेयर आदि व श्रवणहीन बुजुर्गो को श्रवणयंत्र आदि प्रदान करे । श्री जैन ने बताया कि इस कैम्प को सफल बनाने में जैन समाज, युवा जैन समाज, महिला समाज, जिला प्रशासन, प्रिंट व इलैक्ट्रिक मीडिया ने भरपूर सहयोग दिया । कार्यक्रम में उपस्थित परिषद के संगठन सचिव राकेश‌ जैन ने बताया कि अगला 41वां दिव्यांग कैम्प 23 मार्च को मड़ावरा, ललितपुर उत्तर प्रदेश व 42वां दिव्यांग कैम्प 24 अप्रैल को श्री दिगम्बर जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मधुबन (झारखंड) में लगाया जाएगा । मंच संचालन करते हुए जैन समाज के मंत्री नोकेश जैन सेठी व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश जैन शाह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैन समाज जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता हेतु सदैव तत्पर रहता है । इस अवसर पर लाइन्स क्लब के सचिव निर्मल सलामपुरिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नीलकमल भरतिया, गिरिडीह वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेश सुराणा, जैन विद्यालय के अंकित जैन, श्रेयांस जैन, महिला समाज की मंत्राणी शशि जैन शाह भी उपस्थित थे

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *