यूपीएस से ओपीएस की दूरी अब ज्यादा नहीं: मो ज़्याऊद्दीन

0
IMG-20241001-WA0143

यूपीएस से ओपीएस की दूरी अब ज्यादा नहीं: मो ज़्याऊद्दीन

डीजे न्यूज, धनबाद:  ईसीआरकेयू की प्रकृति ही संघर्ष करना है। अब तक जो भी सुविधाएं और अधिकार रेलकर्मियों को मिल रही हैं वह ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आंदोलन और संघर्ष का परिणाम है। उक्त बातें ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने कहीं। यूनियन के धनबाद शाखा टू में मंगलवार को आयोजित विशेष बैठक में उन्होंने कहा कि एनपीएस समाप्त कर पेंशन की गारंटी के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन एआईआरएफ के नेतृत्व में पिछले 15 वर्षों से चल रही थी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने 32 श्रमिक यूनियन को मिला कर पेंशन की लड़ाई लड़ी। विभिन्न चरणों में किए गए आंदोलन तथा स्तरों पर मांगपत्र देने का काम किया। वर्ष 2023 को प्रत्येक माह की 21 तारीख को शाखा स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया। 10 अगस्त 2023 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों केन्द्रीय और राज्य कर्मचारियों की महाजुटान के दबाव पर केंद्र सरकार ने पेंशन गारंटी के लिए कमिटी गठित की। इस कमिटी ने यू पी एस के तहत पेंशन की गारंटी की घोषणा की है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि यू पी एस के प्रावधानों की संपूर्ण जानकारी तब तक स्पष्ट नहीं होती जब तक कि सरकार द्वारा गजेटियर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता। इसके बाद ही संगठन इसका विश्लेषण करेगी और जो भी कमी खामी है उसके लिए आंदोलन जारी रखा जाएगा। यदि एआईआरएफ ईसीआरकेयू ने यू पी एस तक आंदोलन पहुंचाया है तो यही संगठन इसे ओ पी एस भी दिलवाने का काम करेगा। ‌उन्होंने यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4 से 6 दिसम्बर 2024 को होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू को पुनः बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा भी उपस्थित रहे। यूनियन के धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी सह अध्यक्ष शाखा टू एनके खवास, पूर्व शाखा सचिव एके दा, उपेंद्र मंडल, प्रशांत बनर्जी, जितेंद्र कुमार साव, अजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार, सीएस प्रसाद, सुरेंद्र कुमार चौहान, पिंटू नंदन, आरएन विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, भानु , रवींद्र रवानी, आज़ाद, अजीत, राजीव कुमार, शिव कुमार, रीतलाल गोप, प्रदीप्तो सिन्हा, कौशल कुमार,एमके मुकेश, विकास कुमार महतो, देवानंद दास, अशोक कुमार और जोनल युवा समिति के संगठन सचिव विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *