आवास किराया भत्ता के लिए दूरी प्रमाण पत्र करें जारी : भूतनाथ रजवार
झारोटेफ प्रतिनिधिमंडल की मांग पर डीएसई ने जारी किया आदेश
डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉयज फेडरेशन जो झारोटेफ के नाम से जाना जाता है का प्रतिनिधिमंडल आवास किराया भत्ता अनुमान्य करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार से शनिवार को उनके कार्यालय में मिला। फेडरेशन की मांग को त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने नगर निगम के परिधि से 8 किमी की दूरी में स्थित विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को आवास किराया भत्ता देने के लिए दूरी प्रमाण पत्र जमा करने का आदेश पत्र जारी कर दिया।
एक सप्ताह के अंदर सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक दूरी प्रमाण पत्र सहित आवेदन निकासी व व्ययन पदाधिकारी से अग्रसारित कराते हुए जिला कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।
प्रतिनिधिमंडल में झारोटेफ के प्रदेश महासचिव उज्ज्वल तिवारी, उप महासचिव ब्रजेश भट्ट, जिला अध्यक्ष जय हाेरो, सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय गिरी, मीडिया प्रभारी देवेश त्रिवेदी, पंकज कुमार, उपाध्यक्ष नागेश्वर प्रजापति, दीपक कुमार, शिवेश झा आदि उपस्थित थे।