मंदिर और चबूतरे की जमीन को लेकर घोड़थंबा में विवाद

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

मंदिर और चबूतरे की जमीन को लेकर घोड़थंबा में विवाद

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : ग्रामीणों ने मंदिर और उसके सामने बने सरकारी चबूतरा को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया है। मामला घोरथंभा ओपी क्षेत्र के पिपराकोणी गांव का है। आवेदन के संबंध में आवेदक राजकुमार यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को बताया की मौजा पिपराकोनी, थाना में जमीन भूमि सर्वे खतियान में देव स्थान दर्ज होने के बावजूद इसी मौजे के निवासी बिनोद यादव के पूरे परिवार ने सार्वजानिक चबूतरा तथा मंदिर परिसर के जमीन पर दावा करते हुए अतिक्रमण कर लिया है। बताया कि उपरोक्त भूमि सर्वे खतियान से ही देव स्थल के रूप में उपयोग किया जा रहा है। इसी स्थान के बगल में एक सरकारी योजना के तहत ग्राम वासियों के हित में चबूतरा का निर्माण वर्षों पूर्व किया गया है। इसे मेरे ही ग्राम वासी बिनोद यादव पिता मुंशी यादव, चन्दन यादव पिता बिनोद यादव, जानकी यादव पति मुंशी यादव, गीता देवी पनि बिनोद यादव सभी निवासी पिपराकोणी के द्वारा चबूतरा का अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे आये दिन बने चबूतरा की पहचान नहीं होने के कारण दोपहिया व चार पहिया गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होती है। ग्राम वासी कई बार इसकी शिकायत थाना में जाकर की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विपक्षीगण दबंग हैं। अतिक्रमण का विरोध करने पर विपक्षीगण एकजुट होकर ग्रामीणों के विरुद्ध संगीन झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं। वहीं दूसरे पक्ष के बिनोद यादव ने बताया कि पूरा मंदिर परिसर और बना चबूतरा उनको पैतृक संपत्ति से हासिल है। इसलिए मना करते हैं। बहरहाल उक्त विवाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *