गिरिडीह में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकारों के महत्व की चर्चा

0
IMG-20241210-WA0060

गिरिडीह में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकारों के महत्व की चर्चा

डीजे न्यूज, गिरिडीह :  झालसा रांची के निर्देशानुसार, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा केंद्रीय कारागार गिरिडीह और उच्च विद्यालय गिरिडीह में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह अरविंद कुमार पांडेय और सचिव सोनम बिश्नोई ने किया।

केंद्रीय कारागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ हरि ओम और जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम प्रीति कुमारी ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सोनम बिश्नोई ने मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार सभी मनुष्यों के लिए जन्मसिद्ध अधिकार हैं, जिनमें जीवन, स्वतंत्रता, शिक्षा, अभिव्यक्ति की आज़ादी, और यातना व गुलामी से मुक्ति जैसे अधिकार शामिल हैं।

लीगल डिफेंस काउंसिल के सदस्य मोहम्मद फैयाज ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मानवाधिकारों को समाज की आधारशिला बताया।

उच्च विद्यालय गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम का संचालन फ्रंट कार्यालय के पीएलवी दिलीप कुमार ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी सुनील कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *