धनबाद से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चंद्रशेखर अग्रवाल की चर्चा से कांग्रेस के दलित और अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं में उबाल
धनबाद से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चंद्रशेखर अग्रवाल की चर्चा से कांग्रेस के दलित और अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं में उबाल
आम कांग्रेसी भी हैं मायूस, आरएसएस से भी जुड़े हैं भाजपा नेता व पूर्व मेयर, भाजपा टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में तलाश रहे संभावना
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस भाजपा नेता व पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बना सकती है। ऐसी चर्चा राजनीति के गलियारे में तेजी से हो रही है। कांग्रेस अगले 24 घंटे के अंदर धनबाद से अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगी। पूर्व मेयर व भाजपा नेता चंद्रशेखर अग्रवाल आरएसएस की पृष्टभूमि से हैं। उनके प्रत्याशी बनाने की चर्चा से कोयलांचल के कांग्रेसियों खास कर दलित और अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं में भारी उबाल है। कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कांग्रेस टिकट के लिए लाॅबिंग कर रहे हैं। धनबाद में एक से एक जनाधार वाले दिग्गज नेता कांग्रेस के पास हैं। बावजूद आरएसएस से जुड़े व्यक्ति को टिकट देने की चर्चा भी पार्टी के लिए घातक होगी। यहां के कांग्रेसी यह कतई मंजूर नहीं करेंगे। पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को टिकट देने का सीधा मतलब होगा धनबाद सीट पर भाजपा को वाक ओवर देना। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान से कहा है कि आरएसएस पृष्टभूमि वाले चंद्रशेखर अग्रवाल को पार्टी में शामिल करना बिल्कुल उचित नहीं होगा। कांग्रेस के दलित और अल्पसंख्यक कार्यकर्ता इस तरह की चर्चा से काफी आहत हैं।
बाहर से लाकर किसी को टिकट नहीं देकर धनबाद के ही किसी कांग्रेसी को प्रत्याशी बनाने की मांग कार्यकर्ताओं ने की है। कहा है कि मेयर के रूप में चंद्रशेखर अग्रवाल का कार्यकाल भी विवादों से भरा रहा है। उनके कार्यकाल की योजनाओं की एसीबी ने जांच भी की थी।