बाघमारा के 22 बूथों को बदलने पर हुई चर्चा
बाघमारा के 22 बूथों को बदलने पर हुई चर्चा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदाता सुविधा हेतु बूथ परिवर्तन के लिए बाघमारा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को धनबाद डीआरडीए राजीव रंजन की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रस्तावित मतदान केंद्रों को बदलने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बीडीओ डॉ सुषमा आनंद , सीओ रविभुषण प्रसाद की मौजूदगी में 22 मतदान केंद्रों को दूसरे भवन व केंद्र में शिफ्टिंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। ताकि मतदाताओं को मतदान करने में सुविधा हो। जिसमें जर्जर स्कूल के मतदान केंद्र एवं सामुदायिक भवन के जगह बदले गये। बूथ संख्या 58, 59 जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनिडीह में था उसे परिवर्तित कर आंगनबाड़ी केंद्र सिनीडीह में शिफ्ट किया गया है। मौके पर बाघमारा मंडल भाजपा अध्यक्ष बच्चू कुमार राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चंद्र गोप, सांसद प्रतिनिधि गौतम गोप, झामुमो नेता रंजीत महतो आदि मौजूद थे।