दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

0
IMG-20240408-WA0024

दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

डडीजे न्यूज, धनबाद : : मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से दिव्यांगों ने सोमवार को जागरूकता रैली निकाली। पीडब्ल्यूडी आईकॉन प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में निकली रैली को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नियाज अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में समाज कल्याण के कर्मचारी प्रमोद कुमार व अन्य कर्मी मौजूद थे। रैली रणधीर वर्मा चौक से शुरू होकर नगर निगम कार्यालय होते हुए सिटी सेंटर चौक, मेमको मोड़ से नए समाहरणालय भवन में समाप्त हुई। रैली में पीडब्लूडी वोटर ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, ट्राई मोटरसाइकिल आदि के साथ सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने शहर वासियों से 25 मई के दिन अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। पीडब्ल्यूडी आईकॉन प्रमोद कुमार यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 25 मई को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *