दिव्यांग महिला-पुरुष तथा विधवा महिलाओं को मिले दस हजार पेंशन
दिव्यांग महिला-पुरुष तथा विधवा महिलाओं को मिले दस हजार पेंशन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने झारखण्ड विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन के नियम 263 (1) के अंतर्गत चलते सत्र में महिला एवं पुरुष दिव्यांग तथा विधवा महिलाओं के पेंशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा मात्र एक हजार रुपये पेंशन के रूप में उपलब्ध कराया जाता है। जिससे वे अपना एवं आश्रित परिजनों का भरण पोषण तक नहीं कर पाते है तथा जीवन -यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आसन के माध्यम से जनहित में राज्य के सभी दिव्यांग महिला, पुरुषों तथा विधवा महिला का पेंशन एक से बढ़ाकर दस हजार तथा योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देने का आग्रह करते हुए कहा कि ताकि राज्य के दिव्यांगों एवं विधवा महिला का भी उत्थान हो सके।