त्रिलोकतीर्थ जैन जैन मंदिर में लगा दिव्यांग कैम्प, 149 दिव्यांगों को मिलेंगे कृत्रिम पैर-हाथ व उपकरण

0
IMG-20230711-WA0026

त्रिलोकतीर्थ जैन जैन मंदिर में लगा दिव्यांग कैम्प, 149 दिव्यांगों को मिलेंगे कृत्रिम पैर-हाथ व उपकरण 

अब तक 123 नेत्र चिकित्सा शिविर व 46 दिव्यांग कैम्प लगा चुकी है दिल्ली की जैन संस्था तरूण मित्र परिषद 

डीजे न्यूज, बड़ागांव ( बागपत) : त्रिलोकतीर्थ जैन मंदिर में मंगलवार को दिल्ली की सुप्रसिद्ध ‌अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन कैम्प के पुंयार्जक प्रमोद जैन परिवार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिलोक तीर्थक्षेत्र जैन मंदिर के प्रचार मंत्री श्याम लाल जैन ने की। तीर्थक्षेत्र पर चातुर्मास कर रहीं आर्यिका श्री दृष्टिभूषण माता जी ने तरुण मित्र परिषद व पुन्यार्जक प्रमोद जैन परिवार को आशीर्वाद देते हुए सभी लाभार्थियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद अनेकों राज्यों में जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता कर रही है। परिषद अब तक 123 नेत्र चिकित्सा शिविर व 46 दिव्यांग कैम्प लगा चुकी है । जैन ने बताया कि अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी परिवार दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 47वें विराट दिव्यांग कैम्प में 149 दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों का पंजीकरण किया गया। इनमें से 12 कृत्रिम पैर, 6 कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त बच्चों को 23 कैलिपर्स, 3 आर्थोशूज, 8 स्टिक, 6 बैसाखियां, 3 वाकर व 2 हैंडगलोव के अतिरिक्त 26 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने के लिए चयन कर नाप लिया गया । सहसचिव आलोक जैन के अनुसार यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 23 जुलाई को यहीं प्रदान किए जायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में त्रिलोकतीर्थ जैन मंदिर पदाधिकारियों व प्रबन्धक त्रिलोक चंद जैन, जियो और जीने दो चैरिटेबल ट्रस्ट, बड़ौत के राष्ट्रीय सचिव हेमचंद जैन का भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर तरुण मित्र परिषद के कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र कुमार जैन व अंकित जैन आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *