सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में निदेशक संजय सिंह ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर किया वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में निदेशक संजय सिंह ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर किया वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक सह अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने एक पौधा लगाकर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि इस बार की गर्मी से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि ऐसी भीषण गर्मी से निजात पाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधा लगाना है। ऐसा कर प्राकृतिक संतुलन बनाने में अपना अहम रोल सभी को अदा करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हम अपनी मां का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार पेड़ का भी ध्यान रखना है जो की मां के नाम पर लगाना है। अर्थात सभी को एक पौधा लगाकर बड़ा होने तक उसका देखभाल करना है। प्रो. कौशल राज ने कहा कि प्राकृतिक विभिषिका जैसे हीट वेव, बाढ़ आदि जीवन को दुर्लभ बना रहा है। इससे बचाव के लिए पौधा लगाकर ही पर्यावरण को संतुलित करना होगा ताकि हमें शुद्ध हवा पानी मिल सके। इस कार्यक्रम में डॉ ओमप्रकाश राय, डॉ शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधार, प्रो.बृजमोहन कुमार, राजेश, प्रियेश, मिंकल, पूजा, उदय आदि का सराहनीय योगदान रहा।