सुंदरकांड पाठ के साथ दिगंत परिवार के चिंतन शिविर का समापन

0
IMG-20241027-WA0119

सुंदरकांड पाठ के साथ दिगंत परिवार के चिंतन शिविर का समापन

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के लटानी पंचायत अंतर्गत शाश्वत वाटिका शंकरडीह में दिगंत परिवार के दो दिवसीय चिंतन शिविर का समापन रविवार को हो गया। इस चिंतन शिविर में मुख्य रूप से चार विषयों स्वावलंबन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर चर्चा करते हुए प्रबुद्धजनों ने अपने अपने विचार रखे। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी छोटी प्रयोग के द्वारा इस विषयों पर कार्य करने का निर्णय लिया गया। चिंतन शिविर समापन के बाद संध्या में एक दिवसीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम के गुणगान करते हुए बताया गया कि यदि कलयुग के प्रभाव से मुक्त होना है तो प्रभु का नाम जपना ही एकमात्र राह है जिसके जाप से मोह-माया से मुक्ति मिल सकती है। मानव जीवन में आध्यात्म आवश्यक है। तभी यह जीवन सफल माना जाता है। सुंदरकांड पाठ में मुख्य रूप से समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, दिगंत पथ संस्थापक शैलेन्द्र सिंह, राशिद अंसारी, विश्वनाथ हांसदा, प्रसुन्न हेम्ब्रम, सुशील मंडल, अनील मुर्मू, वासुदेव कुमार, दिलीप मंडल आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *