डीजल लुटेरों ने खदान पर बोला धावा, कर्मियों ने रोड़ेबाजी कर खदेड़ा

0

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : डीजल लुटेरों का एक दल सोमवार की देर रात डीजल लूटने के लिए कनकनी कोलियरी में संचालित हिलटाप आउटसोर्सिंग के पैच पर धावा बोल दिया। आउटसोर्सिंग कर्मियों के कड़े विरोध के कारण लुटेरों का मंसूबा नाकाम हो गया। इस दौरान लुटेरों और कर्मियों के बीच रोड़ेबाजी हुई।कर्मियों ने लुटेरों को खदेड़ दिया। पुलिस भी अपराधियों को धर दबोचने के लिए काफी प्रयास की लेकिन नाकाम रही। अपराधियों द्वारा छोड़ा गया गैलन पाइप व अन्य सामान मौके पर ही पडा हुआ है। पुलिस द्वारा उसे जब्त नहीं किया गया है। हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी के साईट इंचार्ज ओम प्रकाश चौहान द्वारा थाना में लिखित शिकायत देकर कारवाई की मांग की गई। समाचार लिखे जाने तक कांड अंकित नहीं किया गया है। कर्मियों ने बताया कि रात के करीब 11 बजे दस पंद्रह की संख्या में डीजल लुटेरों के दल ने हरवे हथियार के साथ धावा बोल दिया। आउटसोर्सिंग पैच में खड़े वाहनों से डीजल निकालना शुरू कर दिया।ड्यूटी पर मौजूद मशीन आपरेटर रंजीत नोनिया द्वारा जब विरोध किया गया तो अपराधी मारपीट पर उतारु हो गए।इस बीच अन्य आउटसोर्सिंग कर्मियों को इस घटना की जानकारी हो गई। काफी संख्या में कर्मी मौके पर पहुंच गए तो अपराधियों ने कर्मियों पर पत्थर से हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए कर्मियों ने भी पत्थर चलाना शुरू कर दिया। दोनों के बीच काफी देर तक पत्थरबाजी होती रही। कर्मियों ने इसकी सूचना लोयाबाद पुलिस को दी। कर्मियों द्वारा लुटेरों को खदेड़े जाने और पुलिस को मौके पर पहुंचते देख अपराधी सेंद्रा ओबी डंप पर चढ़ गए। पुलिस डंप की घेराबंदी कर अपराधियों के उतरने का इंतजार करती रही। अपराधी ओबी डंप से किधर चले गए, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।

लुटेरे डीजल लूटने के लिए आए थे। कर्मियों द्वारा खदेड़ दिए जाने से उनके मंसूबे नाकाम हो गए। लोयाबाद थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

ओमप्रकाश चौहान,

साईट इंचार्ज, हिलटॉप हाइराईज आउटसोर्सिंग कंपनी

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी। लुटेरे भागने में कामयाब रहे। कंपनी प्रबंधन द्वारा लिखित शिकायत की गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

विकास कुमार यादव,

थाना प्रभारी, लोयाबाद

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *