हथियार के बल पर वेस्ट मोदीडीह परियोजना में डीजल लूट 

0
IMG-20240630-WA0016

हथियार के बल पर वेस्ट मोदीडीह परियोजना में डीजल लूट 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के वेस्ट मोदीडीह परियोजना में रविवार रात डीजल चोरों ने वाहन चालकों को हथियार का भय दिखाकर दर्जनों वाहनों से भारी मात्रा में डीजल लूटकर चलते बने। चोरों ने डीजल टैंक में लगे कंपनी के शिल को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। सोमवार सुबह चालकों ने घटना की लिखित जानकारी अधिकारीयों को दिया।  अधिकारियों ने घटना के बाबत सीआइएसएफ जवानों से जानकारी ली और घटना की‌ पुनरावृत्ति न हो इसपर ठोस पहल करने को कहा। परियोजना प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। कितनी डीजल की लूट हुई है इसकी जांच-पड़ताल किया जा रहा है। डीजल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि शनिवार को इंजीनियर इंचार्ज बीके महतो के वाहन को रोककर अपराधियों ने उनके साथ अभद्रता की थी और उनका मोबाइल छीनकर चलते बने।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *