डायरिया से शिशु मृत्यु दर को शून्य करने के लिए दस्त रोकथाम अभियान शुरू

0

डायरिया से शिशु मृत्यु दर को शून्य करने के लिए दस्त रोकथाम अभियान शुरू 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मंगलवार को चैताडीह अस्पताल में सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा ने डायरिया से शिशु मृत्यु को शून्य करने एवं बच्चों में कुपोषण को कम करने के लिए गिरिडीह जिले में दस्त रोकथाम अभियान की शुरुआत की। यह अभियान एक जुलाई से 31 अगस्त तक आयोजित होगा। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डायरिया की जानकारी एवं डायरिया की रोकथाम के लिए ओआरएस तथा जिंक का ससमय उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इसके लिए आमजनों में व्यापक जागरूकता लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दस्त रोकथाम अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इस दौरान डीपीएम, एनएचएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *