टुंडी में कहर बरपा रहा डायरिया, दर्जनाधिक आक्रांत, दो पीड़ितों को एसएनएमसीएच में कराया भर्ती

0
IMG-20240903-WA0206

टुंडी में कहर बरपा रहा डायरिया, दर्जनाधिक आक्रांत, दो पीड़ितों को एसएनएमसीएच में कराया भर्ती

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी व पूर्वी टुंडी प्रखंड में नित्य प्रतिदिन तेजी से नए-नए गांवों में डायरिया का प्रकोप फैल रहा है। ताजा घटनाक्रम में पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के खेशमी गांव में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को खेशमी गांव निवासी 70 वर्षीय पार्वती हेंब्रम पति स्वर्गीय जगन हेंब्रम एवं 19 वर्षीय राधा हांसदा पति शुकलाल हांसदा को गंभीर स्थिति को देखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। इसके अतिरिक्त पांच अन्य लोगों का इलाज टुंडी सीएससी में चल रहा है। शिवलाल मरांडी 45, कविता हेंब्रम 35, रोशनी देवी 25, आशीष मरांडी 14 एवं जयलाल महतो 60 का इलाज टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि डायरिया मरीज के लिए अलग वार्ड बना दिया गया है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस भेज कर प्रभावित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी लाकर यहां इलाज किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को अबिलंब उचित इलाज हेतु एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया जा रहा है ताकि पीड़ित मरीजों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है जिसके कारण साफ सफाई की कमी एवं गंदे पानी का उपयोग के कारण लोग डायरीया के चपेट में आ रहे हैं। इसके लिए सभी लोगों को सामूहिक रूप से प्रयास कर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *