डायमंड क्लब, अंबिका स्पोर्टिंग, आदिवासी क्लब, काव्या स्पोर्टिंग की टीम सेमीफाइनल में

0
IMG-20230916-WA0016

डायमंड क्लब, अंबिका स्पोर्टिंग, आदिवासी क्लब, काव्या स्पोर्टिंग की टीम सेमीफाइनल में

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : रुसी विहार में चल रहे ऋषिकेश-प्यारेलाल महतो मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में डायमंड क्लब, अंबिका स्पोर्टिंग, आदिवासी क्लब तथा काव्या स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने स्थान सुरक्षित कर लिया है। शनिवार को खेले ग ए क्वार्टर फाइनल मैच में आदिवासी क्लब ने एनसीएस ए क्लब रुसी विहार को 5-3 से पराजित कर दिया। दूसरे मैच में काव्या स्पोर्टिंग क्लब ने रुसी विहार टू की टीम को 3-1 से हराया। झामुमो युवा मोर्चा के नेता सुमित महतो, अमरीश श्रेष्ठ, राजेश महतो, बंटी सिंह, अस्मत अली, दीपक महतो, भूषण पासवान आदि सक्रिय हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *