धीरज साहू की हो गिरफ्तारी व संसद से बर्खास्तगी, ईडी को दें जांच की जिम्मेदारी

0
20231210_080336

धीरज साहू की हो गिरफ्तारी व संसद से बर्खास्तगी, ईडी को दें जांच की जिम्मेदारी 

कांग्रेस नेता व सांसद के आवास से आयकर छापेमारी में तीन सौ करोड़ से अधिक नगदी मिलने पर विधायक अपर्णा व ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने की मांग 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : राज्यसभा से धीरज साहू को बर्खास्त करने के साथ उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ किया जाए। साथ ही उनके खिलाफ जांच की जिम्मेदारी प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) को दी जाए। यह मांग

निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने शनिवार को की है। दोनों ने यह मांग आयकर छापेमारी में कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक नगदी मिलने पर की है। दोनों ने कहा है कि किसी भी एक छापेमारी में बरामद यह अब तक की सबसे बड़ी राशि है।

विधायक अपर्णा एवं जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने आरोप लगाया कि बरामद पैसा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी हो सकता है। इस पैसे को ईडी के छापे के बाद रातों रात उड़ीसा, बंगाल, बिहार की तरफ ढो कर ले जाया गया था। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए यह काला धन जुटाया गया था। नेताद्वय ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री ईडी की जांच के घेरे में हैं दूसरी ओर कांग्रेस भी राज्य में भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता में शामिल है। भ्रष्टाचार इतना कि मशीन भी रुपये गिनते-गिनते थक जा रही है। झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के नेता इतने बड़े पैमाने पर हुए नोटों की बरामगदी पर भी चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस उल्टे केंद्रीय एजेंसियों पर ही अंगुली उठाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *