धनवार बीडीओ ने किया मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का शुभारंभ 

0
IMG-20240803-WA0066

धनवार बीडीओ ने किया मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का शुभारंभ 

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का शुभारंभ धनवार प्रखंड के केंदुआ पंचायत भवन में शनिवार को दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास थे। इस बाबत दास ने कहा कि झारखंड सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत वैसी महिला जिनकी उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकती हैं। झारखंड सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सहारा देने के।लिए इस योजना को संचालित कर रही है। इसके तहत सरकार के द्वारा प्रतिमाह एक हजार रुपये दिया जाना है। इसके लिए सरकार की ओर से आज से कैम्प का आयोजन किया गया है ताकि कैम्प में महिलाएं उपस्थित होकर स्वयं आवेदन कर सकें। मौके पर स्थानीय मुखिया कार्तिक दास, बालेश्वर यादव, पूजा कुमारी, योगेंद्र विश्वकर्मा, मनोज रजक, अनिता देवी, मुंद्रिका देवी, अनूप कुमार, मुरारी यादव, फूलमती देवी, पिंटू ठाकुर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं भलुटांड़ के मुखिया शंकर पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना का साइड प्रॉब्लम होने के कारण एक भी आवेदन ऑन लाइन नहीं हो सका।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *