झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, धनरोपनी ने पकड़ा जोर

0
Screenshot_20240802_211622_Google

झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, धनरोपनी ने पकड़ा जोर

सड़क ऊंची होने से करणपुरा में घरों में घुसा पानी, लोग परेशान

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : 

दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने एक ओर जहां किसानों के चेहरे में मुस्कुराहट लौटा दी है वहीं दूसरी ओर कई लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पीरटांड़ के विभिन्न गांवों में धनरोपनी तेज हो गई है। किसान खेतों में धनरोपनी में जुट गए हैं। इधर कुम्हालालो मोड़ से कुम्हरलालो विद्यालय तक सड़क बनने से कर्णपुरा के कई घरों में पानी घुस गया है। सड़क में पानी निकासी की जगह नही है। सड़क की ढलाई हो जाने के बाद सड़क ऊंची हो गई है जिसके कारण पानी की निकासी नही हो पा रही है।ऐसे में कर्णपुरा निवासी पंकज सिंह, अर्जुन सिंह, बबलू रवानी, नुनूलाल रवानी आदि के घरों में जल जमाव हो गया है। जिससे घर को भी क्षति हो रही है। लोगों ने इस समस्या के समाधान की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *