पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन फंड से धनबाद के बच्चे को मिली राहत

0
IMG-20220530-WA0024

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन के फंड की राशि देश भर के बच्चों के लिए रिलीज की। इसके लिए पीएम ने नई दिल्ली में हुए आनलाइन कार्यक्रम के जरिए इस राशि को रीलिज किया। इस फंड का लाभ धनबाद के भी एक बच्चे को मिला।
आनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह, अपर समाहर्त्ता नंद किशोर गुप्ता सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मी शामिल हुए। इसके लिए धनबाद समाहरणालय स्थिति एनआइसी केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलने वाले लाभ तथा सेवाओं के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने आनलाइन ही इस के लिए फंड को भी रिलीज किया। जिसका लाभ धनबाद के एक बच्चे को दिया गया।
इस बीच पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने बताया कि पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 29 मई 2021 को की गयी थी। इस योजना का उद्देश्य देश के उन सभी बच्चों को आर्थिक और सामाजिक रूप से लाभान्वित किया जाना है, जिन्होंने कोरोना महामारी के समय में अपने माता-पिता को खो दिया। साथ ही जीवन जीने के लिए उनके पास किसी प्रकार का कोई आर्थिक या अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने धनबाद में भी ऐसे कुछ बच्चे होने की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लिए जिला से दो बच्चों का चयन किया गया था। जिनमें से एक बच्चे को आज पीएम मोदी जी ने आनलाइन इस फंड का लाभ दिया।
उन्होंन करीब आधा दर्जन और बच्चों के नाम इस योजना के लिए चयनित किए जाने की बात कही और बताया कि उनके दावों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होते ही उनके नाम की भी संस्तुति इस योजना के लाभान्वितों के तौर पर कर दी जाएगी।
आज के इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *