तीन नवंबर से चलेगी धनबाद-बड़ोदरा स्पेशल

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

तीन नवंबर से चलेगी धनबाद-बड़ोदरा स्पेशल

डीजे न्यूज, धनबाद :यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। देखिए जिनका:–

1.गाड़ी संख्या 09115/ 09116 वडोदरा- धनबाद- वडोदरा स्पेशल;  02 नवंबर को वडोदरा से गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा- धनबाद स्पेशल एवं  03 नवंबर को धनबाद से गाड़ी संख्या 09116 धनबाद- वडोदरा स्पेशल ।

2.गाड़ी संख्या 03302/ 03301 धनबाद- जयनगर- धनबाद स्पेशल : 06 नवंबर से 30 नवंबर तक धनबाद से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या 03302 धनबाद- जयनगर स्पेशल एवं 07 नवंबर से 01 दिसंबर तक जयनगर से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को गाड़ी संख्या 03301 जयनगर- धनबाद स्पेशल ।

3.गाड़ी संख्या 04656/ 04655 लुधियाना- कोलकाता- लुधियाना स्पेशल : 03 नवंबर को लुधियाना से गाड़ी संख्या 04656 लुधियाना- कोलकाता स्पेशल एवं  04 नवंबर को कोलकाता से गाड़ी संख्या 04655 कोलकाता- लुधियाना स्पेशल ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *