भारतीय रेलवे के सभी डिवीजनों में धनबाद माल लदान में अव्वल
भारतीय रेलवे के सभी डिवीजनों में धनबाद माल लदान में अव्वल
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद डिवीजन का माल लदान भारतीय रेल के सभी डिवीजनों में सबसे अधिक है। नवंबर 2024 के महीने में धनबाद डिवीजन का माल लदान 16.37 मीट्रिक टन है, इसके बाद बीएसपी (15.94 मीट्रिक टन), केयूआर (12.69 मीट्रिक टन), सीकेपी (12.11 मीट्रिक टन) हैं। उक्त बातें डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने सोमवार को कहीं। डीआर एम कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2024-25 के अप्रैल से नवंबर के दौरान धनबाद डिवीजन का माल लदान 125.95 मीट्रिक टन है, इसके बाद बीएसपी (122.06 मीट्रिक टन), केयूआर (104.83 मीट्रिक टन), सीकेपी (101.82 मीट्रिक टन) हैं।
==माल ढुलाई आय में नंबर वन: डीआर एम ने कहा कि नवंबर 2024 के महीने में धनबाद डिवीजन की माल ढुलाई आय 2087.00 करोड़ रुपये है, इसके बाद बीएसपी (1938.85 करोड़ रुपये), केयूआर (1143.20 करोड़ रुपये), सीकेपी (1019.70 करोड़ रुपये) है। 2024-25 के अप्रैल से नवंबर तक धनबाद डिवीजन की माल ढुलाई आय 16790.83 करोड़ रुपये है, इसके बाद बीएसपी (14882.32 करोड़ रुपये), केयूआर (9540.10 करोड़ रुपये), सीकेपी (8946.32 करोड़ रुपये) हैं।
==यात्री सुविधाएं (2024-25): गोमोह स्टेशन में प्रतीक्षालय और बुकिंग कार्यालय का नवीनीकरण।पारसनाथ स्टेशन पर प्रतीक्षालय का नवीनीकरण।
हिरोडीह (पीएफ-3/4) और तेतुलमारी (पीएफ-1/2) स्टेशनों के प्लेटफार्म विस्तार का काम पूरा हो गया है। फुसरो स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 को पूरी लम्बाई की ट्रेन के लिए 300 मीटर तक विस्तारित किया गया। कटकमसांडी और कांसर नवादा स्टेशन पर पुरुष, महिला और दिव्यांगों के लिए शौचालय का निर्माण किया गया है। दिलवा स्टेशन पर तीन लीन-टू-शेड का निर्माण किया गया।
रेणुकूट, चोपन और बरकाकाना स्टेशन पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) उपलब्ध कराई गईं।
यात्रियों की सुविधा के लिए 24 अक्टूबर से धनबाद मंडल के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड आधारित भुगतान सुविधा शुरू की गई है।
==नई ट्रेन: हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत सप्ताह में 06 दिन (गुरुवार को छोड़कर) की गई है। 18 सितंबर से इस ट्रेन का ठहराव धनबाद, पीएम एम ई, केक्यूआर पर किया गया है।
टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (21895/96/93/94) सप्ताह में 05 दिन जीएमओ, पीएनएमई, केक्यूआर के माध्यम से शुरू की गई।
==धनबाद और कोयंबटूर के बीच विशेष ट्रेन का परिचालन 03325/03326, धनबाद – कोयंबटूर – धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03325 धनबाद- कोयंबटूर स्पेशल 04 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को धनबाद से। उन्होंने कहा कि 01 नवंबर से नई ट्रेन रांची गोरखपुर साप्ताहिक प्रारंभ की गई, जिसका ठहराव चंद्रपुरा एवं धनबाद स्टेशन पर दिया गया है।
नई ट्रेन गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22358/57, 13 अक्टूबर से प्रारंभ, कोडरमा, हज़ारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। पत्रकार वार्ता में धनबाद मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।