तीन दिसंबर को धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस रद

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

तीन दिसंबर को धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस रद

डीजे न्यूज, धनबाद : चक्रधरपुर मंडल में कांड्रा-कुंकी के बीच री-गर्डरिंग कार्य और टाटा-चांडिल सेक्शन में मणिकुल-चांडिल सेक्शन के बीच आरयूबी कार्य के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से तीन दिसंबर को धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों को रद करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। 13301 धनबाद- टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस,

13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, 08152 बरकाकाना- टाटा पैसेंजर स्पेशल,

08151 टाटा- बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *