धनबाद दूसरा सबसे अधिक लोडिंग वाला डिवीजन 

0
IMG-20250106-WA0169

धनबाद दूसरा सबसे अधिक लोडिंग वाला डिवीजन 

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद डिवीजन भारतीय रेल के सभी डिवीजनों में दूसरा सबसे अधिक लोडिंग वाला डिवीजन है। दिसंबर 2024-25 के दौरान धनबाद डिवीजन का माल लदान 16.97 मीट्रिक टन, बीएसपी 16.99 मीट्रिक टन, केयूआर 14.73 मीट्रिक टन, सीकेपी 12.99 मीट्रिक टन है। धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने पत्रकारों को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह एवं अप्रैल से दिसम्बर माह के प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी । डीआर एम ने कहा कि धनबाद डिवीजन का माल लदान भारतीय रेल के सभी डिवीजनों में सबसे अधिक है। 2024-25 के अप्रैल से दिसंबर के दौरान धनबाद डिवीजन का माल लदान 142.92 मीट्रिक टन है, इसके बाद बीएसपी 139.05 मीट्रिक टन), केयूआर 119.56 मीट्रिक टन, सीकेपी 114.81 मीट्रिक टन) आदि हैं। दिसंबर 2024 के महीने में धनबाद डिवीजन की माल ढुलाई आय 2324.84 करोड़ रुपये है, इसके बाद बीएसपी 2107.22 करोड़ रुपये, केयूआर 1324.84 करोड़ रुपये, सीकेपी 1139.66 करोड़ रुपये आदि हैं। उन्होंने कहा कि  2024-25 के अप्रैल से दिसंबर तक धनबाद डिवीजन की माल ढुलाई आय 19957.31 करोड़ रुपये है, इसके बाद बीएसपी 17725.53 करोड़ रुपये, केयूआर 11339.73 करोड़ रुपये, सीकेपी 10532.94 करोड़ रुपये आदि हैं।

==22 कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन: डीआर एम ने कहा कि धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर 22 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल, टुंडिया- हावड़ा कुंभ मेला विशेष, हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला विशेष, टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला विशेष, टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल, टुंडला-टाटा कुंभ मेला स्पेशल, रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल, टूंडला-रांची कुंभ मेला विशेष, भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल,

टूंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला विशेष। उन्होंने कहा कि

बरकाकाना-टोरी-बरवाडीह-डाल्टनगंज-गढ़वा रोड होते हुए भी कुंभ मेला स्पेशल चलेंगी। उन्होंने अन्य उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धनबाद – अलेप्पी – धनबाद एक्सप्रेस में तीन सामान्य श्रेणी के कोच के बदले चार कोच होंगे। पारसनाथ स्टेशन पर उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का सुधार कार्य पूरा हो गया है। वार्ता में अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *