धनबाद रेलवे ने चलाया टिकट जांच अभियान, 268 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए

0
IMG-20230902-WA0051

धनबाद रेलवे ने चलाया टिकट जांच अभियान, 268 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 

डीजे न्यूज, धनबाद  : शनिवार को धनबाद मंडल में धनबाद से कोडरमा खंड तक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में गोमो स्टेशन को केन्द्रित रखते हुए सुबह 08:00 से शाम 6 बजे तक की गई टिकट जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान कुल 268 यात्रियों को पकड़ा गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रीगण , महिलाओं के आरक्षित कोच में मिलने वाले पुरुष यात्रीगण एवं बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण भी शामिल थे। इस दौरान उनसे 76430 रूपए जुर्माना वसूला गया व कड़ी हिदायत दी गई।

 

जांच अभियान के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ बकाया, वाणिज्य निरीक्षक/ धनबाद, वाणिज्य निरीक्षक/ गोमो सहित सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319/20), आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस(13553), पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस(12365), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/ 02), हटिया-पटना एक्सप्रेस(18626), जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस (13545), बर्धमान-हटिया- बर्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503/ 04), बरवाडीह-गोमो (03362) एक्सप्रेस गाड़ियों में चेकिंग की गई। इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल रेल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे यात्रियों पर लगाम लगाना है जो बिना टिकेट के यात्रा करते है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *