यात्री सुविधा को धनबाद रेल मंडल ने उठाए कदम
यात्री सुविधा को धनबाद रेल मंडल ने उठाए कदम
डीजे न्यूज, धनबाद : छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने क ई कदम उठाए हैं। रेलवे द्वारा की ग ई व्यवस्था की जानकारी धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारियों ने दी। गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने की अपील यात्रियों से की। अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित कुमार की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि बीड़ी, सिगरेट का सेवन न करें। उन्होंने अंतिम समय में प्लेटफार्म न बदलने की अपील करते हुए कहा कि प्रवेश-निकास द्वार पर भीड़भाड़ की स्थिति में और भीड़ कम होने तक ट्रेनों को बाहर ही रोका जाएगा। बुकिंग व आरक्षण कार्यालय, ब्रिज, स्टेशन जैसे भीड़ वाली क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ तैनात किए जाएंगे। पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ प्रतीक्षालय, हाल की सफाई की जाएगी। प्लेटफार्म, एफ ओबी, यात्रियों के आने जाने वाले क्षेत्र में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ साथ बुकिंग विंडो को सही समय पर खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त खिड़की खोला जाएगा। टिकटिंग उपकरणों की कार्यप्रणाली और अतिरिक्त उपकरण उपलब्ध रहेंगे। पूछताछ काउंटर का बेहतर संचालन के साथ ट्रेन, विशेष ट्रेनों, कोच की स्थिति की नियमित घोषणा कराने का निर्णय लिया गया है। आमजन व छठव्रतियों के आवागमन वाले समपार फाटकों पर आरपीएफ, जीआरपी, होमगार्ड की तैनाती रहेगी। यात्रियों की भीड़ व उनकी सुरक्षा में चुक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल लगातार चौकसी बरत रहे हैं। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है। ट्रेनों के आवागमन की सही व उचित जानकारी के लिए लगातार उदघोषणा की जा रही है। इसके लिए मेगा माइक की व्यवस्था की ग ई है