माल लदाई में धनबाद रेल डिवीजन पहले पायदान पर

0
IMG-20231205-WA0046

माल लदाई में धनबाद रेल डिवीजन पहले पायदान पर 

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद रेल डिवीजन चालू वित्तीय वर्ष के  नवंबर माह में माल लदाई में भारतीय रेल के सभी डिवीजन में से पहले पायदान में है। धनबाद ने नवंबर माह में 15.38 एमटी माल लदाई की है। इसके एवज में रेलवे ने 2024.45 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है। यात्री भीड़ तथा टिकट जांच में भी उपलब्धि हासिल की है। यह जानकारी डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने मंगलवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने में भी धनबाद का योगदान रहा है। इसके तहत 4 नवंबर को रमना स्टेशन पर जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस तथा 21 नवंबर को मिर्चाधूरी स्टेशन पर सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया गया है। 21 नवंबर से वन वे धनबाद-अर्नकुलम विशेष ट्रेन की शुरुआत की ग ई। इस ट्रेन में 22 साधारण श्रेणी के कोच हैं। त्योहारों के दौरान एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाई ग ई। डीआर एम ने कहा कि आधारभूत संरचना के मामले में जोगीडीह-गुरमुड़ा-सलाईबनवा सेक्शन में न ई दोहरीकरण लाइन की शुरुआत हुई। पारसनाथ स्टेशन में 10 किलोवाट का रूफ टाप सोलर प्लांट का शुभारंभ किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *