धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन: नई कार्यसमिति का गठन, अध्यक्ष बने कृष्णा अग्रवाल
धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन: नई कार्यसमिति का गठन, अध्यक्ष बने कृष्णा अग्रवाल
डीजे न्यूज, धनबाद :
धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की नई कार्यसमिति सत्र 2024-2026 के लिए घोषित कर दी गई है। यह समिति 31 मार्च 2027 तक कार्यरत रहेगी। कृष्णा अग्रवाल को अध्यक्ष और चेतन गोयनका को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
महत्वपूर्ण पदाधिकारी:
महासचिव: CA ललित कुमार झुनझुनवाला
कोषाध्यक्ष: CA विनय अग्रवाल
सहायक कोषाध्यक्ष: जयप्रकाश अग्रवाल और अमित सतनालिका
उपाध्यक्ष: राजेश रिटोलिया, अधिवक्ता दीपक रुइया, CA रामबिलास गोयल, किशन अग्रवाल (गोविंदपुर), सुरेश अग्रवाल (पोद्दार), अनिल गुप्ता (धनबाद)।
कार्यसमिति के सदस्य:
इस समिति में धनबाद, झरिया, गोविंदपुर, चिरकुंडा, बलियापुर सहित अन्य क्षेत्रों से कुल 100 से अधिक सदस्यों को शामिल किया गया है। महिला प्रतिनिधियों के रूप में श्रीमती किरण गोयनका, अनुराधा अग्रवाल, प्रीति गोयल, रीता बंसल और अन्य सदस्यों को भी जगह दी गई है।
संरक्षक मंडल:
अनुभवी और सम्मानित सदस्यों को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है, जिनमें डॉ. विश्वनाथ चौधरी (कतरास), चंद्रशेखर अग्रवाल (पूर्व महापौर), कृष्णलाल रुंगटा (चिरकुंडा) सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं।
क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्ति:
संगठन की मजबूती और समुचित संचालन के लिए क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
धनबाद: प्रदीप अग्रवाल और दीपक लाडिया
झरिया: राकेश हेलिवाल और अनिल खेमका
गोविंदपुर: किशन अग्रवाल और ओमप्रकाश बजाज
अन्य क्षेत्रों में भी प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।
धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की इस नई टीम से समुदाय के हितों को आगे बढ़ाने और सामाजिक कार्यों में तेजी लाने की उम्मीद की जा रही है।