धनबाद के पत्रकार अजय तिवारी की सड़क हादसे में मौत

0
IMG-20241018-WA0000

धनबाद के पत्रकार अजय तिवारी की सड़क हादसे में मौत

डीजे न्यूज, धनबाद : पत्रकार अजय तिवारी की गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आठ लेन सड़क पर गोल बिल्डिंग और हीरक चौक के बीच लेमन चिल्ली के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह दैनिक भास्कर में कार्यरत थे। कार्यालय से ड्यूटी कर बाइक से अपने नावाडीह स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान लेमन चिल्ली रेस्टोरेंट के पास सड़क पर एक जानवर को बचाने के क्रम में उनकी बाइक असंतुलित हो गई और सड़क पर वह गिर गए। उनके सिर पर काफी चोट लग गई। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत्य घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना मिलने पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में मीडिया कर्मी और शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे। अजय तिवारी लंबे समय तक गोमो में रहे थे। पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी वह काफी सक्रिय रहते थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *