23:55 बजे धनबाद से खुलेगी धनबाद-एर्नाकुलम स्पेशल

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

23:55 बजे धनबाद से खुलेगी धनबाद-एर्नाकुलम स्पेशल

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुए उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर धनबाद और एर्णाकुलम के बीच 28 दिसंबर को ट्रेन सं. 06078 धनबाद- एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी 23.55 बजे धनबाद स्टेशन से प्रस्थान करेगी एवं 31 दिसंबर को 2.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।‌

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *