गिरिडीह के बिरनी में धनबाद के डकैतों ने की थी डकैती, चार गिरफ्तार 

0
IMG-20250115-WA0051

गिरिडीह के बिरनी में धनबाद के डकैतों ने की थी डकैती, चार गिरफ्तार 

एसपी डॉ. बिमल कुमार की रणनीति पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तोपचांची से अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, इस कांड में कुल 13 अपराधी थे शामिल   

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार की बनाई रणनीति पर काम करते हुए बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस ने बिरनी के बिराजपुर निवासी व्यवसायी के आवास पर हुई दस लाख रुपये की डकैती का खुलासा कर दिया है। इस व्यवसायी के आवास पर धनबाद के डकैतों ने डकैती की थी। पुलिस ने डकैती में संलिप्त धनबाद के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, लूट का 55 हजार रुपये, पांच मोबाइल व एक चाकू भी बरामद की है। सभी अपराधियों को धनबाद जिले के तोपचांची के मतारी फुटबाल मैदान से गिरफ्तार किया गया है। इस कांड को कुल 13 अपराधियों ने अंजाम दिया था।

 

इनकी हुई गिरफ्तारी 

 

गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद के तोपचांची थाना इलाके के मतारी के रहनेवाले मो मोहतमीम ( पिता मो इसराइल), मतारी के ही करण दास उर्फ दास बाबू ( पिता स्व परन दास), श्यामडीह कतरास के रहनेवाले मो गुलजार अंसारी ( पिता निजाम अंसारी) एवं कतरास के श्यामडीह के रहनेवाले मो हातिम ( पिता खातीर अंसारी ) शामिल हैं। एसपी डॉ. बिमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

 

इस तरह बनी अपराधियों तक पहुंचने की रणनीति 

 

डकैती की इस घटना को एसपी डॉ. बिमल कुमार ने काफी गंभीरता से लिया। घटना के तुरंत बाद उन्होंने एसडीपीओ समेत थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई। इस कांड के उदभेदन में तकनीकी शाखा का विशेष सहयोग लेने का निर्देश दिया। तकनीक के आधार पर ही अपराधियों तक पहुंचने की संभावना दिखी।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ( बगोदर सरिया ) धन्यजय राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया। टीम में जिसमें पुलिस निरीक्षक सरिया अंचल ज्ञान रंजन, थाना प्रभारी बिरनी आकाश भारद्वाज, थाना प्रभारी सरिया, थाना प्रभारी बगोदर बिनय कुमार यादव, ओपी प्रभारी भरकट्टा, पुअनि देवानन्द कुमार एवं तकनीकी शाखा की टीम को शामिल किया गया। टीम ने जांच करते हुए साक्ष्य के आधार पर 13 जनवरी को तोपचांची थाना अन्तर्गत ग्राम मतारी फुटबाल मैदान में छापामारी की। यहीं पर चारों को गिरफ्तार किया गया। चारों ने जुर्म कबूल किया और अपने साथियों का नाम बताया।

श्यामडीह में तैयार की योजना पांच बाइक से पहुंचे बिरनी 

 

पुलिसिया पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि 

घटना से पहले घर की रेकी की. घटना के दिन शाम लगभग 6 बजे सभी अपराधियों का जमावड़ा श्यामडीह के कब्रिस्तान के समीप लगा। यहीं पर फिर से योजना तैयार की। योजना के मुताबिक सभी बाइक पर सवार हुए और बिरनी के लिए निकल पड़े। इस बीच रास्ते में दो जगह पर ये सभी रुके भी. फिर शाम 8:30 बजे सभी बिरनी के बिराजपुर पहुंच गए।

 

चूंकि जब अपराधी बिरनी पहुंचे तो उस वक्त बाजार और पीड़ित के घर के पास लोगों की चहलकदमी थी। ऐसे में सभी अपराधी घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर जंगल में चले गए। जंगल में फिर से बैठे और एक बार पुनः प्लानिंग का रिव्यू किया। फिर रात्री करीब 01:00 बजे वादी के घर पर पहुंचे। दो लोगों को घर के चारों तरफ देखभाल के लिए लगाया। वहीं फिर अपराधी व्यवसायी के घर के पीछे गए. यहां बारी में रखे सीढ़ी के माध्यम से छत पर गए। यहीं पर दरवाजा खोलकर सीढ़ी से नीचे उतरे और घर के सबसे बुजुर्ग को कब्जे में लेकर हथियार के बल पर घर के एक एक सदस्य को अपने गिरफ्त में ले लिया। सभी को हथियार के बल पर पीछे हाथ बांध कर तथा घर की महिला एवं बच्चों को डराकर घर के अलमारी में रखे आभूषण एवं पैसा तथा घर में स्थित किराना दुकान के गल्ला में रखे पैसे को लेकर चले गये और धमकी भी दिया कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं देगें।

 

 

गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास

 

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग थाना में कांड दर्ज हैं। मोहतमीम के खिलाफ कतरास थाना कांड संख्या 126/2021 धारा-414/34 भादवि एवं 30 (ii)कोल माइंस एक्ट दर्ज है। गुलजार अंसारी पर निमियाघाट थाना में गृह डकैती 77/2018, कतरास थाना कांड स149/2023, जोडापोखर थाना कांड संख्या 193/2023, कतरास थाना कांड संख्या -253/2021,

पश्चिम बंगाल के पुरूलिया थाना कांड संख्या -191/2024 दर्ज है। हातिम के खिलाफ पश्चिम बंगाल के नरेंद्रपुर थाना तथा गिरिडीह के सरिया थाना में कांड अंकित है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *